ग्वालियर। तीन दिनों से मेहरबान इंद्रदेव ने तिघरा जलाशय का वाटर लेवल बढ़ा दिया। बीते 24 घंटों में तिघरा का वाटर लेवल 2 फीट बढ़ा है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह तक बांध में 1325 एमसीएफटी पानी आ चुका है।
गौरतलब है कि लौटते मानसून की दमदारी का असर तिघरा में आज देखने को मिला। रविवार को हुई जोरदार बारिश के कारण कल शाम तक तिघरा में केवल 17 एमसीएफटी पानी बढ़ा था, वहीं सोमवार की सुबह रिकॉर्ड 179.6 एमसीएफटी पानी बढ़ चुका है। इस तरह बीते 24 घंटों के दरमियान डैम में लगभग 197 एमसीएफटी पानी आया है।
खास बात ये है कि दो दिन के भीतर डैम में बढ़े इस पानी से शहर को करीब 24-25 दिन की आपूर्ति बढ़ने का दम मिला है। ऐसे में अब नवंबर के अंतिम सप्ताह तक तिघरा से शहर को पानी मिलने के आसार बंधे हैं। वर्तमान में वाटर लेवल बढ़कर 721.50 फीट तक जा पहुंचा है। अभी भी 17 फीट पानी की दरकार तिघरा को है।
अंचल में अभी और बारिश होने की आस बंधी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ऊपर से गुजर रहे सिस्टम के प्रभाव को देखते हुए आने वाले 24 घंटों के दरमियान ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों में बरसात हो सकती है। वही मौसम सुहाना होने से लोगों को उमस और बैचेनी भरी गर्मी से राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *