नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के पूर्व उघोग व लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे अब मुस्लिम महिलाओं को भी सम्मानजनक और सुरक्षित जीने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तीन तलाक पर माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय से लोकतंत्र मजबूत हुआ है इस महत्वपूर्ण निर्णय पर तलाक के भय के साये में रहने वाले महिला जगत को उनकी बधाई। विशेषकर उन महिलाओं को बधाई, जो इस अमानवीय प्रथा के विरोध में आगे आई थी क्योंकि उन्होंने घोर अंधकार में अलख जगाने का काम किया है। विजयवर्गीय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का यह निर्णय तथा सरकार को कानून बनाने का आदेश अंधकार में प्रकाश की एक रेखा है, जो लंबे संघर्ष का सुखद परिणाम है। विजयवर्गीय ने आशा जताई कि जल्दी ही इस पर प्रभावी कानून बनेगा तथा मुस्लिम महिलाएं तलाक के इस दंश से र्निभिक जीवन जी सकेंगी।