इटारसी। लगातार ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल कई बार यात्री तत्काल टिकट कराने के लिए अपनी यात्रा नहीं कर पाते हैं। इस कारण उनको आर्थिक नुकसान होता है। लेकिन अब रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए राहत भरा निर्णय लिया है। इसके अंतगर्त अब तत्काल टिकट पर भी पूरा रिफंड यात्रियों के लिए वापस मिलेगा।

तय की कुछ शर्तें
रेलवे अब आपको तत्काल टिकट पर फायदा देने जा रहा है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। रेलवे ने 5 शर्तों पर तत्काल टिकट पर 100 फीसद रिफंड देने की व्यवस्था शुरू की है। नई व्यवस्था के तहत काउंटर और ई-टिकट दोनों पर रिफंड मिलेगा।

रेलवे के इस नए नियम के अनुसार यह हैं शर्तें
– ट्रेन के शुरुआती स्टेशन पर 3 घंटे देरी से आने।
– रूट डायवर्ट होने।
– यात्रियों के बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने।
– कोच के डैमेज होने।
– बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने।
इन स्थितियों में यात्रियों को तत्काल टिकट पर 100 फीसद रिफंड मिलेगा। अगर यात्री को लोअर श्रेणी में यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाती है तो रेलवे किराए के अंतर के साथ ही तत्काल का चार्ज भी लौटाएगी।

तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा अर्जेंट परिस्थिति के लिए मुहैया कराई गई हैं, ताकि कम समय में यात्रियों को टिकट मिल सकें। यात्रियों को इस सुविधा के अंतर्गत बुकिंग के लिए सामान्य किरायों के अलावा तत्काल टिकट शुल्क का भी भुगतान करना होता है। तत्काल कोटा के अंतर्गत टिकट बुकिंग रेलवे काउंटर पर होती है। हालांकि तत्काल टिकट बुकिंग अब आसानी से रेलवे की वेबसाइड आइआरसीटीसी से ऑनलाइन भी कराई जा सकती है। एसी श्रेणी में तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि नॉन एसी क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे से होती है। तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले कराई पड़ती है। एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्रियों की ही टिकट बुकिंग हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *