पन्ना ! सागर लोकायुक्त ने वन परिक्षेत्र अमानगंज रेंजर संतोष मसकोले को ढाई हजार रूपयें की रिश्वत लेते धर दबोचा। बताया जाता है कि क्षेत्र निवासी किसान जीतेन्द्र गिरी का टै्रक्टर छुड़ाने के एवज में रेंजर द्वारा पैसों की मांग की गई।
इसके चलते उसने 17 हजार रूपए पहले दे दिये इसके बाद ढाई हजार रूपए और देने थे जिसकी मांग रेंजर द्वारा बार-बार की जाती रही, जिस पर पीडि़त किसान ने इस बात की शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस से की, शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने उसका मोबाईल टे्रस कर किसान जीतेन्द्र गिरी के हाथों में कैमिकल लगे हुए ढाई हजार रूपए दिये, जिसकों लेकर किसान रेंजर के बगले में गया और जैसे ही किसान ने रेंजर को ढाई हजार रिश्वत के दिये तभी लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो धर दबोचा और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ माह पहले अजयगढ़ जनपद पंचायत सीईओ के ऊपर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई कि अब रेंजर पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगो ने लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की।