ग्वालियर। भिण्ड जिले के मालनपुर थाने में पदस्थ एक एएसआई को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरतार किया है। एएसआई थाने के बाहर ही रिश्वत ले रहा था। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने एएसअसई को निलंबित कर दिया है।
लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगवारी निवासी जबर सिंह पर 27 जुलाई को किसी मामले में एक अपराध दर्ज किया गया था। गिरतारी के बाद उसकी बाइक व अन्य सामान उसका थाने में जप्त था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई महेश सिंह भदौरिया से मिला और जप्त सामान वापस करने के लिए कहा तभी एएसआई ने उसे धमकी दी कि वह 6 हजार रुपए का इंतजाम कर ले नहीं उसको अबैध हथियार रखने के आरोप में बंद कर दिया जाएगा। काफी प्रयास के बाद मामला ढाई हजार रुपए में तय हो गया। जबरसिंह ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की। कल देर शाम को जबरसिंह को एएसआई महेश सिंह भदौरिया ने मालनपुर थाने बुलाया जहां उसने थाने के बाहर एएसआई को ढाई हजार रुपए जैसे ही दिए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरतार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *