इंदौर। इंदौर के टाटपट्टी बाखल मामले में अभिभाषक संघ का कोई सदस्य आरोपियों की पैरवी नही करेगा। इस बारे में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया है। इधर इस मामले के 13 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व सचिव कपिल बिरथरे ने बताया कि टाटपट्टी बाखल में कोरोना वायरस संक्रमित की जांच करने पहुँची डॉक्टर टीम पर हमला कर उन्हें दौड़ा दौड़ा पर मारपीट की गई। यह जजों घटना हुई है वो बहुत दुर्भावना पूर्ण है। मानवता को बचाने के लिए डॉक्टर दिन रात अपने परिवार व खाना पीने को छोड़ कर शहर की सुरक्षा कर रहे हैं।
इंदौर अभिभाषक संघ ने इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए सर्वानुमति से निर्णय लिया है टाटपट्टी बाखल में डॉक्टर टीम पर हुए हमले के मामले में कोई भी अधिवक्ता पैरवी नही करेगा।
इधर इस केस में कंल 7 के बाद याद आज छह और आरोपी गिरफ्तार किए गए। सीएसपी डी के तिवारी ने बताया कि इनमें मोहम्मद नावेद (20) पिता मोहम्मद रईस, मोहम्मद साजिद (32)पिता आबिद, मोहम्मद युसूफ (35) पिता अब्दुल करीम,मो. सावेज (23) पिता राईस, मो. अनास (21) पिता मो. शाकिर और नफीस (29) पिता अब्दुल रजाक सभी निवासी टाट पट्टी बाखल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी जेल भेज दिए गए। उल्लेखनीय हैं कि कल पकड़े गए 7 में से 4 के विरुद्ध रासुका की गई थी।