जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (डीएसपी) एसएन पाठक के जबलपुर, भोपाल व उत्तरप्रदेश के बनारस स्थित घर पर आज शनिवार को लोकायुक्त की टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। जहां पर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है। हालांकि इस मामले में अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए है। लेकिन इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच ही चर्चाओं का माहौल गर्म है।
जबलपुर के पाटन तहसील उपसंभाग में पदस्थ रहे डीएसपी एसएन पाठक उस वक्त सुर्खियों में आए जब उनका रेत माफियाओं के साथ बातचीत व रुपयों के लेनदेने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेत माफिया के साथ रेत का हिसाब व रुपयों का लेनदेने दिखाया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्थानान्तरण पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया था। इसके बाद से ही एसएन पाठक के खिलाफ जांच शुरु कर दी गई थी।
आज लोकायुक्त अधिकारियों की तीन टीमों ने एसएन पाठक के ओमती थाना परिसर स्थित आवास, भोपाल व बनारस स्थित घर पर एक साथ छापा मारा है, जबलपुर स्थित आवास को सील कर दिया गया है, जिसे एसएन पाठक की उपस्थिति में ही खोला जाएगा। छापे की कार्यवाही में लोकायुक्त अधिकारियों को क्या-क्या मिला है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है, वहीं लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साधी हुई है, वे कुछ भी कहने से बच रहे है। जिससे मामले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों का कहना है छापे में करोडों की आय से अधिक की संपति के दस्तावेज मिले है।