भोपाल । जलसंसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्र ने शिवपुरी जिले में आज बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम अजलपुर में 22 करोड़ 75 लाख की लागत की लघु सिंचाई योजना और ग्राम बूढ़ाडोंगर में 6 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले स्टाॅप डेम का भूमिपूजन किया।
डाॅ. मिश्र ने इस मौके पर कहा कि कोलारस-बदरवास क्षेत्र में दौरे के दौरान उनके द्वारा 135 करोड़ की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन कर उन्हें शुरू करवाया गया है। झूलना, खेरिया और बूढ़दा तालाब के लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए गए है। डाॅ. मिश्र ने कहा कि 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम बूढ़ाडोंगर में नए ट्यूबवेल खनन करवाने के निर्देश के तारतम्य में कार्य पूरा किया गया है। डाॅ. मिश्र ने कहा कि ग्राम अजलपुर में लघु सिंचाई योजना बन जाने से 650 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही स्टाॅप डेम के बन जाने से क्षेत्र के आसपास के गांव की 350 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही पीने के पानी के साथ ग्रामीणों को निस्तार जल भी उपलब्ध हो सकेगा।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वर्षों से गरीब परिवारों को गेहूं के भूसे की कीमत से कम मूल्य पर एक रूपए प्रतिकिलो की दर से गेहूं, चावल एवं नमक प्रदाय किया जा रहा है। शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार के साथ दवाईयां भी प्रदाय की जा रही है। 108 एम्बुलेंस की सुविधा भी मिल रही है। डाॅ. मिश्र ने कहा कि सहरिया-बैगा-भारिया जनजाति के साथ भील एवं भिलाला जनजाति के परिवार मुखिया के खाते में भी पोष्टिक आहार के लिए एक हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं संस्कृति का उत्थान होता है। इसलिए मुख्यमंत्री दौरे के दौरान कन्यापूजन कर उनके चरणों को धोकर उस पानी को अपने माथे से लगाते है।
डाॅ. मिश्र ने दतिया का जिक्र करते हुए कहा कि दतिया विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प कर क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी गई है। कार्यक्रम को भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू बिरथरे मौजूद थे।