ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने शताब्दीपुरम दानी बाबा मंदिर के पास से पांच बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए दबोच लिया है। पकडे गये बदमाशों में से एक बदमाश दुष्कर्म का फरार आरोपी है और वह गत आठ वर्ष से बेल जंप कर फरार था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि शताब्दीपुरम दानी बाबा मंदिर के पास कुछ बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर से क्राइम ब्रांच की टीम बताए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को दबोच लिया। पकडे गए बदमाशों में अजय शर्मा निवासी ग्राम रिठौरा कलां मुरैना, नरेन्द्र सिंह सिकरवार निवासी इन्द्रानगर , लला तोमर इन्द्रानगर, संजय राठौर निवासी काल्पी ब्रिज कालोनी, तथा सौरभ खटीक निवासी कर्मचारी आवास कालोनी महलगांव हैं। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के पास से एक ३१५ बोर का कटटा चार जिंदा कारतूस, लाठी, सरिया, आदि सामान बरामद किया है। बदमाश शताब्दीपुरम क्षेत्र में क्रेशर पर लूट के लिए योजना बनाना स्वीकार किया है। इन बदमाशों में नरेन्द्र सिंह सिकरवार हजीरा थाना क्षेत्र में गत २००८ में दुष्कर्म के मामले में दस साल की सजा होने के बाद से बेल जंप कर फरार था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच निरीक्षक दिलीप सिंह यादव, उप निरीक्षक गंभीर सिंह कुशवाह, आरएनएस गौर, मनोज परमार, महिला आरक्षक अर्चना, आरक्षक जैनेन्द्र, धर्मेन्द्र, योगेन्द्र, शिवशंकर, अनिल कुशवाह, सतीश व अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *