भोपाल | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती सोमवार को मध्य प्रदेश में श्रद्धा और सद्भाव के साथ मनाई गई। इस मौके पर पार्टी कार्यकतरओ ने सुंदरकांड पाठ, वृक्षारोपण तथा संगोष्ठियों का आयोजन एवं जिला चिकित्सालयों में दूध व फल का वितरण किया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंे कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुशाभाउ ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी का बीज बोया, सभी को एक समान मानकर पार्टी और संगठन को गढ़ा। भाजपा की पौध को खाद-पानी देकर पल्लिवत किया, उनके आशीर्वाद से भाजपा दिनों-दिन मजबूत होती जा रही है।
प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, केन्द्रीय इस्पात, खनन, श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद प्रभात झा ने ठाकरे के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
वहीं भोपाल के भदभदा विश्राम घाट स्थित ठाकरे प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ठाकरे की जयंती पर प्रदेश के समस्त संगठनात्मक जिलों में गोष्ठियां, वृक्षारोपण, सुंदरकांड पाठ एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।