भोपाल ! स्वतंत्रता दिवस की पार्टी से मोटर साइकिल द्वरा लौट रहे तीन इंजीनियरिंग छात्रों को आईएसबीटी के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों छात्रा निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के थे।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी पीके मिश्रा ने बताया कि राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र निवासी शांत कुमार पिता राजेश दुबे उम्र 19 वर्ष, जयकांत श्रीवास्तव पिता श्रीनिवास उम्र 20 वर्ष निवासी गुना और उत्तर प्रदेश, उरई निवासी अमित पिता अंजनी महाजन उम्र 19 वर्ष 15 अगस्त की पार्टी मनाने अपनी बाइक से एक होटल में गए थे। शांत कुमार और जयकांत बंसल कॉलेज में थे, जबकि अमित तिवारी टीआईटी में था। । 15-16 अगस्त की देर रात करीब 3 बजे तीनों छात्र पार्टी मनाकर लौट रहे थे। इसी बीच आईएसबीटी के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों छात्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों छात्रों की जेब से मिले परिचय पत्रों से उनकी पहचान की गई। बाद में पुलिस ने छात्रों के मोबाइल से परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक जब्त कर चालक की तलाश जारी कर दी है।
इधर छात्रों दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही उनके कॉलेज तक गई तो सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं हमीदिया अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते शव गृह के बाहर की भीड़ लग गई। यहां पहुंचे हर विद्यार्थी की आंखों से आंसू छलक रहे थे। हर कोई इस बात का अफसोस कर रहा था कि यदि छात्र पार्टी में न जाते तो उनके जान बच जाती।