इंदौर। देशभर के तमाम नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर एक जनवरी से बगैर फास्टैग के गुजरना संभव नहीं होगा। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12 बजे से टोल प्लाजा की सभी नकद लेन खत्म की जा रही हैं। नई व्यवस्था के मद्देनजर नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की स्थानीय इकाई ने भी इंदौर-देवास सिक्स लेन के बायपास और शहरी एबी रोड स्थित मांगलिया टोल प्लाजा पर तैयारियां कर ली हैं।

एनएचएआइ मुख्यालय ने देशभर की तमाम इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि 1 जनवरी से कोई भी वाहन बिना फास्टैग के नहीं गुजरने दिया जाए। जिस वाहन में फास्टैग नहीं हो, तो उसके चालक से टोल प्लाजा पर ही फास्टैग खरीदवाकर उसे रिचार्ज करवाया जाए। रात 12 बजे एनएचएआइ के अधिकारी इंदौर-देवास टोलवेज कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ टोल प्लाजा पर निगरानी रखेंगे। एनएचएआइ के प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामाराव धाड़े ने नईदुनिया को बताया कि नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी है। रात 12 बजे से 100 प्रतिशत फास्टैग वाले वाहन ही टोल प्लाजा को पार कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *