टीएनसीपी इंदौर की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर अनीता कुरोठे, जो इस समय देवास में पदस्थ हैं, के घर आज अलसुबह लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा। प्रारंभिक जांच में ही १० करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें करीब एक किलो की ज्वेलरी, दो दर्जन बैंक खाते व लॉकर, छह कॉरपोरेट ऑफिस, दो लग्जरी फ्लैट्स के साथ होटल और फॉर्म हाउस में भी मालिकी पाई गई है।
– लोकायुक्त कार्रवाई में बरसा सोना, प्राथमिक जांच में ही सामने आई १० करोड़ से अधिक संपत्ति
– एक किलो की ज्वेलरी, दो दर्जन बैंक खाते, छह ऑफिस, दो फ्लैट, होटल और फॉर्म हाउस भी
लोकायुक्त पुलिस आज सुबह करीब छह बजे ही शहनाई रिजेंसी स्थित कुरोठे के फ्लैट नंबर बी-७०३ पर पहुंच गई। करीब १० मिनिट बाद उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खोला। लोकायुक्त की टीम ने परिचय देते हुए आने का कारण बताया तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया। इसके बाद शुरू हुआ तलाशी अभियान। फ्लैट्स का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। इसमें संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक खातों की जानकारियां, नकदी और ज्वेलरी बरामद हुई। इनके फ्लैट के साथ पापाया ट्री होटल राऊ और कनाडिय़ा रोड सिल्वर वैली के 64 संगरीला फॉर्म पर भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई को एसपी लोकायुक्त दिलीप सोनी के निर्देशन में डीएसपी एसएस यादव और उनकी टीम ने अंजाम दिया।
इन संपत्तियों का हुआ खुलासा
प्रारंभिक जांच में शहनाई रिजेंसी के उक्त फ्लैट के साथ भोपाल में ओल्ड अशोक गार्डन के पास एक फ्लैट का पता लगा। इसके अलावा पपाया ट्री होटल में ३० फीसदी की पार्टनरशिप, संगरीया फॉर्म हाउस, कारपेट हाउस एमजी रोड में तीन ऑफिस, शगुन में तीन ऑफिस, २० से २५ बैंक एकाउंट, कुछ लॉकर के साथ अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले। चल संपत्तियों में इनके घर से ही करीब एक किलो की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, बंदूक, लक्जरी कार, एक लाख रुपए नकदी मिली है।