वाराणासी। कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए हर तरह के जतन किए जा रहे हैं। वाराणसी में गंगा घाट पर महामारी के समन के लिए प्रार्थना व अनुष्ठान किए जा रहे हैं। महिलाओं ने खतरनाक वायरस को कोरोना माई मानकर पूजन शुरू कर दिया है। वाराणसी के गांवों में भी महिलाएं पूजा-पाठ कर रही हैं। गंगा के तट पर स्थानीय महिलाओं द्वारा सुबह और शाम को महिलाएं पूजन के लिए पहुंच रही हैं। उनका विश्वास है कि इस बीमारी से देवी मां जल्द निजात दिलाएंगी। 16 मई से शुरू हुआ पूजा-पाठ, हवन महिलाओं ने 21 दिनों तक पूजन का बीड़ा उठाया है। जैन घाट पर आसपास की रहने वाली महिलाएं सुबह और शाम अनुष्ठान के लिए पहुंच रही हैं।काफी देर तक दीपक फूल माला के साथ मां को मनाने के लिए प्रार्थना कर रही हैं। श्रद्धालु महिलाओं का कहना है कि ऐसा करने से उनके परिवार और बच्चे इस बीमारी से दूर रहेंगे। महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि हम यह पूजा कर रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके। हमें यकीन है कि जल्द ही इस बीमारी से सभी को मुक्ति मिलेगी। हम सब लगातार 21 दिनों तक कोरोना माई की पूजा करेंगे।