श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने धवन की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अबकी बार टीम इंडिया ने उनकी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया है।
रोहित ने जीत के बाद मीडिया को बताया कि, ‘यह एक शानदार प्रदर्शन था। भारतीय टीम से क्रिकेट के फैंस इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। हमने शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छा खेल दिखाया, जिसका नतीजा सबके सामने है।’
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को मेजबान श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसके बाद क्रिकेट फैंस नाराज हुए थे और भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस हार के बाद टीम ने उन बिन्दुओं पर गहन विचार किया जिसके कारण वो श्रीलंका के सामने पराजित हुए। और फिर हमने अपने गेंदबाजों से गेंदबाजी की लेंथ पर काम किया। इसके बाद अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नतीजे सबके सामने हैं। भारत की ओर से इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए।
रोहित ने आगे कहा कि, ‘हम चाहते थे कि बांग्लादेशी खिलाड़ी लंबी बांउड्री की ओर बड़े शॉट खेलें। हमारे गेंदबाजों ने योजना पर अच्छी तरह काम किया, जिसका हमें जमकर फायदा भी हुआ।’ रोहित ने कहा कि अभी हमें अपनी फील्डिंग और कैचिंग पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम हर मैच के साथ अपनी टीम को एक बेहतर फील्डिंग टीम बनना चाहते हैं। रोहित ने उम्मीद जताई है कि आने वाले मैचों के दौरान हम पुरानी गलतियों से सबक लेंगे और उन्हें दोहराने से बचेंगे।