ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना माधव प्लाजा का आज कलेक्टर पी. नरहरि ने जीडीए की टीम के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्री नरहरि ने प्राधिकरण को हरसंभव सहयोग की बात करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण एजेंसी का भरोसा ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है और विकास प्राधिकरण निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर खरा साबित उतर रहा है इसलिए भविष्य में हम जीडीए को बड़े-बड़े निर्माण कार्य सौंपेंगे, ऐसी हमारी मंशा है। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष जितेन्द्र जादौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मिश्रा एवं संपदा अधिकारी राघवेन्द्र पाण्डे मुख्य रुप से उपस्थित थे।
माधव प्लाजा के निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर पी नरहरि ने कहा कि प्रोजेक्ट बहुत महत्वाकांक्षी है और इससे प्राधिकरण अपने पैरों पर खड़ा होने की स्थिति में आएगा। उन्होंने कहा कि जीडीए को नगर निगम जैसी निर्माण एजेंसी बनाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर प्राधिकरण इसी तरह के ओर बड़े प्रस्ताव हमारी और भेजेगा, हम इसे भूमि उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कलेक्टर श्री नरहरि ने कहा कि इसी माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास पर आएंगे और वह जीडीए, नगर निगम एवं साडा के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य कार्य की प्रगति को देखना है और जब हम निरीक्षण करते है तब निश्चित रुप से काम ओर गति पकड़ते हैं। 70 करोड़ की लागत से बन रहे माधव प्लाजा के माध्यम से जीडीए को आर्थिक रुप से मजबूती मिलेगी और एक सक्षम संस्था के रुप में उभरकर सामने आएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शताब्दीपुरम की विवादित गंगा विहार कॉलोनी का प्रकरण हम जल्दी से जल्दी निपटाना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि प्रभावित लोगों को आवास मिलें और इसके लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जीडीए तेजी से चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी के मामले में चल रही जांच में दोषी लोग बख्शे नहीं जाएंगे। जीडीए अध्यक्ष श्री राजपूत ने इस मौके पर कहा कि भू-खण्डों को खुर्दबुर्द करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर पी. नरहरि का हमे पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके तहत लगभग एक हजार बीघा जमीन जीडीए ने अतिक्रमण से मुक्त करवाई है।
उन्होंने बताया कि माधव प्लाजा में कुल 588 दुकानें निर्माणाधीन हैं जिसमे ग्राउण्ड फ्लोर पर 171, फस्र्ट फ्लोर पर 161, सैकंड फ्लोर पर 173 एवं अंतिम फ्लोर पर 83 दुकानों का निर्माण पर हो रहा हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि प्राधिकरण की योजनाओं में तेजगति से काम हो रहा है तथा स्टॉफ के कामकाज में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने शताब्दीपुरम के क्रेशर बंद कराकर वहां के रहवासियों को एक बहुत बड़ी सुविधा मुहैया कराई है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुभाष सक्सेना, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधाकर खेड़कर, पीआरओ अशोक मिश्रा एवं उपयंत्री विजय भण्डारी आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *