इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 90 साल की बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर एक युवक मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा। उसने बताया कि उसे और उसके पिता को हत्या के झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया। अब मामा के बच्चों ने उसकी बेहसारा मां को अपनी बातों में फंसाकर उसकी 10 बीघा जमीन हड़प ली। पैरोल पर बाहर आए युवक ने पुलिस से मां और खुद को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगाई है।
हत्या के आरोप में 2008 के पहले से जेल में बंद मनोज हजारीलाल पैरोल पर बाहर है। मंगलवार को अपनी 90 साल की बेसहारा मां सोरम बाई को लेकर पुलिस जनसुनवाई में पंहुचे मनोज ने बताया कि बिजलपुर में उसकी दस बीघा जमीन पर फर्जी कागज बनाकर भागवंती बाई और बाबू मांगीलाल और उनके लोगों ने कब्जा कर रखा था। अब ये जमीन किसी नवीन जैन को बेंची जा चुकी है। जिस पर कॉलोनी काट दी गई है। मैं और मेरे पिता दोनों बारह साल से जेल में हैं। मां अकेली है, जिसका फायदा उठाकर मेरे मामा के बच्चों ने ये सब किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने किसी और फर्जी औरत को मेरी मां बनाकर ये सारा खेल रचा है। पुलिस इन लोगांे पर तत्काल कार्यवाही करे। शिकायत सुनने के बाद एडिशनल एसपी मनीष खत्री ने सजायाफ्ता मुजरिम को अन्नपूर्णा सीएसपी के पास भेजकर मामले की जांच के आदेश दिए।