मुंगावली:- मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भाजपा प्रत्याशी बाई सहाब यादव का नामांकन पत्र दाखिल कराया उसके बाद तहसील के सामने स्थित मैदान में विशाल जन सभा को संबोधित करते हुये शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि में अभी कुछ समय पहले आया था तो आपने मुझे जो प्रेम दिया एवं विश्वास किया उसके लिये में आपका आभारी हूं और में भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस विश्वास को में भले ही जान ही क्यों न चली जाये टूटने नही दूंगा। जनता के इस प्यार के सारा जीवन बेकार है यदि मे अपनी प्राणो से प्यारी जनता के चेहरों पर नया सवेरा ला पाये, गरीबों के घर बनवा बेटा बेटी पढ़ पायें, किसान के खेत में पानी आ पाया बच्चों को रोजगार दे पाया तो मेरी जिंदगी सार्थक हो जाये।
इस जन सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोधी वोट बैंक को प्रभावित करने के लिये पिछले दिनों पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुये रामअवतार यादव का जिक्र करते हुये कहा कि में कल ग्वालियर गया था और देश के लिये अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले रामअवतार लोधी के परिवार से मिला था। बड़ा दुख हुआ ढेड़ साल का बेटा और छह माह की बेटी ऐसे में पति न रहे तो जिदंगी पहाड़ जैसी हो जाती है जिसके बाद इस शहीद की पत्नि को एक करोड़ सहायता राशि परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं माता को जिदंगी भर पांच हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देनें के अलावा शहीद स्मारक बनाने की घोषणा का जिक्र किया गया।
ज्योतिरादित्य पर साधा निशाना-
इस जन सभा में बोलते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपको कांग्रेस के द्वारा ढ़गा गया है वोट लेते रहे सांसद बने रहे जय जयकार करवाते रहे हमको गाली देते रहे पर मुंगावली पर ध्यान गया जब देखों शिवराज को गाली पर इनके द्वारा क्षेत्र को क्या दिया सिर्फ झूठे वादे झूठे भाषण। इसके अलावा इनके द्वारा सिंधिया पर कआक्ष किया गया कि बिना कुछ किये इनके द्वारा लिख लिया गया अबकी बार ज्योतिरादित्त्य सरकार पर देखना है तो ये देखों ये खडी है शिवराज सरकार।