वॉशिंगटन डीसी। पाकिस्तान में जिस तरह से कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ व्यवहार किया गया उसपर अब लोगों का गुस्सा अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है। वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी भारतीय व बलूचिस्तान के लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और पाकिस्तान को चप्पल चोर तक कह डाला। लोगों ने पाकिस्तान के दूतावास के बाहर पुराने चप्पल और जूते दान में देकर पाकिस्तान में जाधव परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह प्रदर्शन जाधव परिवार के साथ सहानुभूति के तहत किया जा रहा है। पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और मां के साथ जो व्यवहार किया वह बिल्कुल गलत था. इसी वजह से हम पाकिस्तान दूतावास के बाहर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान लोगों के हाथ में #ChappalChorPakistan के प्लैकार्ड थे और लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।