ग्वालियर.उतने ही ट्रांसफार्मर और मीटर खरीदे जायें, जितने की जरूरत हो। सभी वितरण कम्पनियों के स्टोर का निरीक्षण करवायें। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश आज भोपाल स्थित मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा में दिये।

श्री तोमर ने कहा कि शहरों में शत-प्रतिशत घरों में बिजली मीटर लगाये जायें। इसके साथ ही प्रतिमाह इनकी रीडिंग भी ली जाये। इससे जहाँ विद्युत उपभोक्ता संतुष्ट होगा, वहीं कम्पनी की आय भी बढ़ेगी। ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा कि बिजली से संबंधित हानियों (Losses) को कम करने के लिये 90 दिन का लक्ष्य रखें। इस दौरान हर छोटी-बड़ी कमियों का विश्लेषण कर उन्हें दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिये पेट्रोलिंग बढ़ायें। सभी स्तर के अधिकारी फील्ड में जायें। श्री तोमर ने कहा कि लापरवाह और काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को वीआरएस दें। सिंह ने कहा कि स्टोर में जो सामग्री पड़ी है, उसे फील्ड में भेजें, सामग्री की जरूरत का आकलन बेहतर ढंग से करें। अनावश्यक सामग्री नहीं खरीदी जाये।

ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा कि सभी लोग मिलकर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ दें। उन्होंने कहा कि आपके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। सिंह ने कहा कि कहीं खंभे टेढ़े हैं, तो कहीं तार झूल रहे हैं, ऐसी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित करें और लापरवाही पर दण्डित करें।बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सचिव आकाश त्रिपाठी, ओएसडी एस.के. शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *