ग्वालियर। भिण्ड सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की हत्या के प्रयास के दो अरोपियों को गिरतार कर उनके कब्जे से एक 32 बोर की अबैध विस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये है। इनके तीन साथी अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
एएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि 16 अप्रैल को रामचरण कुशवाह सब्जी मण्डी में सब्जी बेचकर इटावा रोड स्थित जोशी नगर में अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके गोली मार दी थी। गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल रामचरण को ग्वालियर रैफर किया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने आज दिनेश शर्मा व विमल सिंह चौहान को गिरतार कर इनके पास से 32 बोर की पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व मोटरसायकिल बरामद की गई है। इनके तीन साथी बसंत शर्मा, श्यामसिंह भदौरिया व जेपी कांकर अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
एएसपी धर्मवीरसिंह यादव ने बताया कि हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी विमल सिंह चौहान ने पूछताछ में बताया उसको रामचरण कुशवाह की हत्या करने के लिये 50 लाख रुपये की सुपारी जेपी कांकर ने दी थी। चौहान ने बताया कि रामचरण कुशवाह सब्जी के व्यापार के साथ-साथ जमीन जायदाद का बडे पैमाने पर कारोबार करता था। जेपी कांकर का रामचरण से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। चौहान ने बताया कि जेपी कांकर ने रामचरण कुशवाह को निबटाने के एवज में 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी लेकिन रामचरण के दो गोली लगने के बाद भी वह बच गया।