मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झपड़ हो गई जिसमें गोली चलने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां मोधनी गांव में मंदिर की जमीन पर आधिपत्य को लेकर शनिवार सुबह गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप था कि पहले पक्ष ने उनकी जमीन की मेढ़ को तोड़ने का प्रयास किया था। घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे के करीब गांव में रहने वाले एक पक्ष के आरोपित गिरीराज, पूरन, जय राज, राकेश, बुध सिंह तोमर, बृजराज सिंह सिकरवार की गांव में ही रहने वाले दूसरे पक्ष के आरोपित भागीरथ, सुरेश, राजबहादुर, मोनू और अजब सिंह सिकरवार से मंदिर की जमीन को लेकर कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते बात ज्यादा बिगड़ गई और दोनों पक्ष बंदूकों से लैस होकर एक दूसरे से टूट पड़े। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें दोनोों पक्षों में से बृजराज सिंह सिकरवार व अजब सिंह सिकरवार की गोली लगने से मौत हो गई,।जबकि गोली लगने से घायल सुरेश सिकरवार को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। गांव में मौके पर पहुंची देवगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात के आरोपियों को जांच पड़ताल की लेकिन दोनों ही पक्षों के आरोपित फरार हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *