जबलपुर। जबलपुर जिले में एक ही दिन में 13 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसी के साथ जिले में मरीजों की कुल संख्या 56 पर पहुंच गई है। शनिवार दोपहर आईसीएमआर लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 135 सेम्पल जांच के लिए भेजे थे जिनमें से 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की यह शहर में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
इनमें शफीना उम्र 34 वर्ष, नुसरत जहां उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद रसीद उम्र 30 वर्ष, शाहिना परवीन उम्र 34 वर्ष, मोहम्मद जमील उम्र 39 वर्ष, मोहम्मद मुस्तकीन उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद अरशद अंसारी उम्र 27 वर्ष, शगुफ्ता शाहीन उम्र 33 वर्ष, सुल्ताना बेगम उम्र 58 वर्ष , फरहीन अंजुम उम्र 20 वर्ष, रफज जहाँ उम्र उम्र 27 वर्ष, रहीसा बेगम उम्र 55 वर्ष एवं सनोवर जहां उम्र 34 वर्ष शामिल हैं। ये सभी चांदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं। इसके पहले शुक्रवार को आईसीएमआर एनआईआरटीएच द्वारा जारी रिपोर्ट में आईपीएस अधिकारी समेत 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गया है।