जबलपुर | मध्य प्रदेश में जबलपुर जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही अदालत परिसर में आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। इतना ही नहीं संदिग्ध का स्कैच जारी कर दिया गया है। पिछले दिनों एक पत्र के जरिए जिला अदालत को 18 जून को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके चलते मंगलवार को अदालत परिसर में भारी पुलिस बल की तैनात की गई है। अदालत के सामने से गुजरने वाले वाहनों से लेकर परिसर के भीतर जाने वालों की विशेष तलाशी ली जा रही है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है।
पुलिस की ओर से संदिग्ध का स्कैच जारी कर दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि बम विस्फोट की धमकी देने वाले के और भी साथी हो सकते हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।