बालाघाट। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-भागीदारी से ही मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक तबके की भलाई के लिये जन-कल्याणकारी योजनाएँ चलाई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बालाघाट के कटंगी में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तिरोड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोलने एवं कटंगी कॉलेज में विज्ञान संकाय प्रारंभ किये जाने की भी घोषणा की। अंत्योदय मेले में 4,139 हितग्राही को विभिन्न योजना के तहत 21 करोड़ की आर्थिक सहायता वितरित की गई। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद श्री के.डी. देशमुख, विधायक श्री रामकिशोर कांवरे एवं श्री रमेश भटेरे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2003 के मुकाबले में सिंचाई का रकबा 3 गुना से अधिक बढ़ा है। प्रदेश में जहाँ 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हुआ करती थी, अब सिंचाई का रकबा बढ़कर 24 लाख हेक्टेयर हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्षों से अधूरी पड़ी सिंचाई योजना को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अधूरी पड़ी महत्वाकांक्षी बावनथड़ी सिंचाई परियोजना का कार्य भी पूरा करवाया गया है। श्री चौहान ने कहा कि कटंगी तहसील के नहलेसरा एवं जमुनिया जलाशय की क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान देने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये हैं। एक जून से प्रदेश में बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारियों को एक रुपये किलो गेहूँ एवं 2 रुपये किलो चावल मिलेगा। सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी नागरिकों को नल के माध्यम से घर पर ही पानी की आपूर्ति की जायेगी। इस कार्य के लिये 750 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेले में 10 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें कटंगी से नदोरा तक के 14 किलोमीटर सड़क, मोवाड़ में हाई स्कूल एवं कटंगी में पेयजल पाइप लाइन विस्तार का काम शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कटंगी में शॉपिंग-कॉम्पलेक्स, तिरोड़ी में वन विश्रामगृह एवं वन परिक्षेत्र कार्यालय का लोकार्पण भी किया।