ग्वालियर । जनता की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। गांव, गरीब, किसान तथा आम जनता के जीवन स्त्र को बेहतर बनाने के लिए कार्य किये जा रहे है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अशोकनगर जिले की तहसील पिपरई के ग्राम ढोढिया एवं गुन्हे रू में हितग्राही सम्मेलन में मुख्यि अतिथि के रूप्‍ में कहीं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो आर्शीवाद ओर प्याजर दिया है, वह कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंषने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए और अधिक गतिशील होकर कार्य कराये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोई कसर बाकि नही छोडेगें। उन्होंतने कहा कि जनता की सेवा सेवक के रूप में करूगा। उन्होंिने कहा कि आगामी तीन साल के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तिर्गत सभी गरीबों के पक्कें मकान बनबाकर दिये जायेगे। परिवार की बहनों की खोक में बेटा बेटी आने पर 06 से 09 महीने के बीच 04 हजार रूपये तथा बच्चाो पैदा होने के बाद पोषण आहार के रूप में 12 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंंने कहा कि मजदूरों के बच्चोंह की कक्षा एक से पी.एच.डी तक की पढाई नि:शुल्क कराई जायेगी। साथ ही गरीब मजदूरों को मुक्त‍ इलाज की व्येवस्थाा उपलब्धि कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्का र के लिए 05 हजार रूपये की राशि पंचायतों में उपलब्धं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की भरपाई के लिए जिन किसानों की फसलों का 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ। ऐसे कृषकों को 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेूयर की राशि संबंधित कृषकों के खातों में जमा कराई जायेगी।
उन्होंने बताया कि गेहॅू का समर्थन मूल्यश 1735 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। साथ ही 265 रूपये प्रति क्विटंल के मान से बोनस राशि के रूप में कृषकों के खाते में जमा कराई जायेगी। हितग्राही सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष बाईसाहब यादव, अशोकनगर विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई, कलेक्टर व्हीन.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश कुमार, अपर कलेक्टर ए.के. चांदिल, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रंगपंचमी पर आऊंगा करीला धाम
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 6 मार्च को माता जानकी करीला धाम में लगने वाले विशाल वार्षिक मेला 6 मार्च रंगपंचमी के अवसर पर करीला धाम आयेगें। उन्होंने कहा कि माता जानकी मंदिर के पुर्ननिर्माण एंव परिसर के विकास के लिए 6 करोड़ रूपये की राशि से किये जाने वाले कार्यो का भूमिपूजन करूंगा।

मुख्य मंत्री ने की घोषणाएं
ग्राम ढोढिया में मुख्यमंत्री द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए 65 लाख रूपये की लागत की नल जल योजना की स्वीकृति दी। ग्राम में 12 लाख रूपये की लागत का पंचायत भवन, 10 लाख रूपये का आंगनवाडी भवन, विद्युत सब स्टेशन निर्माण, प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कराये जाने की घोषणा की। इसी प्रकार ग्राम गुन्हेरू में आगामी सत्र से हाई स्कूल खोले जाने, 80 लाख रूपये की नल जल योजना की स्वीकृति, गुन्हेरू से मुंगावली रोड रेलवे लाइन से तीन किलोमीटर तक की स्वीकृति, 12 लाख रूपये का पंचायत भवन तथा तालाब गहरीकरण कराये जाने की घोषणा की।

हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम ढोंढिया में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, कृषि यंत्र, लाड़ली लक्ष्मीर योजना, मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना, राज्य / जिला बीमारी सहायता, सब्जी, पौध वितरण, गौ संवर्धन, साइकिल वितरण एवं मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत 66 हितग्राहियों को 45.53 लाख रूपये की राशि के लाभ का वितरण मौके पर किया गया। इसी प्रकार ग्राम गुन्हेरू में 98 हितग्राहियों को 36.15 लाख रूपये की राशि के हितलाभ का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *