भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं जनता द्वारा लगाए गए ‘जनता कर्फ्यू’ और शहरी क्षेत्रों में ‘कोरोना कर्फ्यू’ के कारण विगत 8 दिनों से पॉजिटिव केस में निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। जनता के सहयोग से आईआईटी कानपुर द्वारा दिए गए पूर्वानुमान को जनता एवं सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों ने झुठला दिया है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि आईआईटी कानपुर का पूर्वानुमान था कि एक मई को कोरोना पीक पर रहेगा। इसे जनता एवं सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों ने झुठला दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नए पॉजिटिव केस 12 हजार 389 दर्ज किए गए हैं, जबकि 14 हजार 562 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। प्रदेश के एक्टिव केसों मे 2285 केस की कमी आई है। मध्यप्रदेश देश मे 14वें स्थान पर आ चुका है। प्रदेश में आज 88 हजार एक्टिव केस है। कोरोना की जाँच के लिए आज सर्वाधिक 60 हजार टेस्ट भी हुए हैं। अब प्रदेश में ऑक्सीजन संबंधित कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव प्रकरणों में विगत आठ दिन में लगभग 10 हजार की कमी आई है। यह कमी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ ही जनता की जागरूकता के कारण संभव हो पाई है, क्योंकि लोगों ने खुद जनता कर्फ्यू लगाया है। हम हर हाल में कोरोना की चेन को तोड़ने में सफल होंगे।