नयी दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन. राजग. के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सहयोगी जनता दल .यू . के साथ चल रहे वाक् युद्ध के बीच भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. की बिहार कोर ग्रुप की आज यहां अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई 1
बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की राज्य मे तैयारियो और सहयोगी जनता दल .यू. साथ रिश्तो की समीक्षा की गई 1 बैठक मे यह तय किया गया कि भाजपा अपनी ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठायेगी जिससे गठबंधन कमजोर हो।
बैठक के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारो से कहा कि यह आम चुनाव को लेकर पार्टी की बिहार इकाई के नेताओ की नियमित बैठक थी। उन्होने कहा कि बैठक मे राज्य की राजनीतिक स्थिति तथा चुनाव तैयारियो पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। उन्होने कहा कि भाजपा और जद .यू. का गठबंधन पिछले 17 वर्ष से है और इसे लेकर किसी को कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह गठबंधन राज्य के दस करोड लोगो के हित मे है। यह गठबंधन दोनो दलो के हित मे है और पार्टी की ओर से गठबंधन को कमजोर करने के बजाय उसे मजबूत करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।