——-
Fch–YfU Atºtt Yume Ce& btlme, rsmlu fUCe lné e ôfqU mu AwÕe
भोपाल के बालाजीपुरम निवासी मानसी के पिता मुकुल दास ने बताया कि स्कूल और पढ़ाई के प्रति बेटी का लगाव देख हमने हमेशा उसका सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि कक्षा चार की पढ़ाई के दौरान स्कूटर से गिर जाने पर मानसी के घुटने में गहरी चोट आई थी और चलने-फिरने में तकलीफ के बावजूद उसने एक भी दिन स्कूल मिस नहीं किया, जबकि डॉक्टर ने स्कूल जाने से मना किया था। कक्षा 5वीं की पढ़ाई के दौरान मानसी को मलेरिया भी हो गया था, लेकिन वह स्कूल जाने से नहीं चूकी। निजी क्षेत्र में काम करने वाले मुकुल मूलतः कोलकाता के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बेटी की खातिर हम विवाह आदि समारोह में शामिल होने तभी गए, जब बेटी की छुट्टी थी। कोलकाता भी गर्मी की छुट्टी में ही गए।
स्कूल में उपस्थिति के साथ ही मानसी पढ़ाई, अनुशासन और स्कूल एक्टिविटी में भी नंबर वन रहीं हैं। हाल ही में आए सीबीएसई 12वीं के बोर्ड एग्जाम में साइंस सब्जेक्ट से मानसी ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। जेईई मेंस में 98.2 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया में 12,387वीं रैंक हासिल की है। जेईई मेंस सफलता पाने के बाद मानसी वर्तमान में एडवांस की तैयारी कर रहीं हैं।
नवदुनिया से चर्चा में मानसी ने बताया कि स्कूल में उपस्थिति और पढ़ाई मैंने रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं की। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी कोई रिकॉर्ड बनेगा। इतना जरूर है कि बेवजह के काम और बहाने बनाकर स्कूल बंक करने वाले स्टूडेंट्स के सामने मैं उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती थी। पढ़ाई के दौरान क्विज, डांस, डिबेट कॉम्पिटीशन आदि में हिस्सा लेती रही हूं, जिसमें कई पुरस्कार जीते हैं। स्कूल लेवल पर ऑल रांउडर स्टूडेंट का खिताब हासिल किया है।
मानसी की अटेंडेंस से स्कूल में भी अच्छा माहौल बना है। दूसरे विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी है। मानसी ने अपनी पूरी पढ़ाई हमारे स्कूल से की है। रुटीन क्लास के अतिरिक्त वह स्कूल के किसी फंक्शन में भी शामिल होने से कभी नहीं चूकी। उसकी उपलब्धि से स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है। – रॉय जार्ज, एडमिन हेड सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल, पिपलानी