इंदौर। इंदौर में अगले सप्ताह से गंगवाल से सरवटे तक वाले बचे हुए हिस्से में रोड़ चौड़ीकरण के लिए फिर से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होगी।
लंबे समय से रुके सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर प्रारंभ हो रहा है। पेमेंट नहीं मिलने की वजह से ठेकेदार कंपनी ने कुछ समय पहले निर्माण कार्य रोक दिया था लेकिन निगमायुक्त आशीष सिंह के आश्वासन के बाद अब ठेकेदार कंपनी एक बार फिर काम करने के लिए राजी हो गई है।
उसने जूनी इंदौर क्षेत्र में काम प्रारंभ भी कर दिया है। ठेकेदार कंपनी ने निगम से कहा है कि साइट क्लीयरेंस मिलते ही वह काम में और तेजी लाएगी। इसे देखते हुए निगम आयुक्त आशीष सिंह ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण में बाधक सभी मकानों को एक साथ अगले सप्ताह रिमूवल की कार्यवाही कर हटा दें।
निगम अधिकारियों ने बताया कि चंद्रभागा जूनी इंदौर क्षेत्र में कुछ मकानों के हिस्से ही सड़क निर्माण में बाधक है जिसे जल्द ही हटा दिया जाएगा। बताया जाता है कि महापौर मालिनी गौड़ भी चाहतीं है कि उनका कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व इस सड़क के निर्माण की सभी बाधाएं हट जाएं, जिसे देखते हुए ही आयुक्त ने त्वरित कार्यवाही की है।