ग्वालियर। भिण्ड जिले के ऊमरी थाने के बंदीगृह में बाइक चोरी के मामले में बंद आरोपी युवक ने देर रात्रि को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम गेहवद निवासी रज्जन यादव 19 वर्ष जो मजदूरी करता था। बाइक चोरी के मामले में उसे पुलिस ने गिरतार किया था। जिसने कल देर रात्रि को थाने के बंदीगृह में कंबल को फाडकर गले में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक युवक का मेडीकल बोर्ड से आज सुवह मेडीकल कराया गया है। शव ऊमरी पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा ऊमरी-लहार मार्ग पर चक्काजाम कर पुलिस पर पथराव किया गया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए है। भीड को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने भी आश्रुगैस के गोले छोडे। थाने के बंदीगृह में युवक द्वारा आत्म हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने ऊमरी थाने के थाना प्रभारी रामबाबू यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश कटारे व संतरी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की मजिस्टेªरियल जांच व विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मृतक युवक के पिता अविलाख यादव ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके बेटे रज्जन को तीन दिन पहले घर से पकडा था। पुलिस तीन दिन से उसकी बेरहमी से मारपीट कर रही थी। उसने थाने जाकर अपने बेटे से मिलना चाह तो पुलिस ने नहीं मिलने दिया। पुलिस वाले उनके पुत्र को छोडने के बदले 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। वह गरीब किसान है इसलिए वह पैसों का इंतजाम नहीं कर सका। और उसके बेटे ने अपनी जान दे दी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं लहार के कांग्रेस विधायक डॉं. गोविन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का अपने अधीनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है। गरीबों को पुलिस पकडकर उन पर झूठे अपराध दर्ज कर उन्हें प्रताडित कर रही है। अपराधी थानों में बैठकर थाने चला रहे है जबकि गरीब, मजदूर प्रतिष्ठित लोगों को पुलिस इतना प्रताडित कर रही है कि वह आत्म हत्या कर रहे है। थाने के बंदीगृह में पुलिस ने युवक को इतना प्रताडित किया कि उसे आत्म हत्या करनी पडी। यह बडा ही संगीन मामला हैं। युवक की मौत के मामले में पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज हो तथा सरकार मृतक युवक के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
चंबलरेंज के आईजी उमेश जोगा ने बताया कि भिण्ड जिले के ऊमरी थाने में चोरी के आरोप में पकडे गए आरोपी ने ने थाने के बंदीगृह में फांसी लगा लेने के मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।