सागर। कुरवाई रोड पर चेकिंग के दौरान निर्वाचन आयोग की एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और पुलिस ने तीन गाड़ियों से 22 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए हैं। एक गाड़ी में 18 लाख रुपए और दो अन्य गाड़ियों से 4 लाख 90 हजार रुपए पाए गए। जिसकी जब्ती की कार्रवाई के बाद पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग लोगों से पूछताछ की गई। चुनाव के दौरान वाहनों की विशेष चेकिंग के लिए कुरवाई रोड पर रामनगर गांव के पास चेकिंग बूथ बनाया गया है।

चेकिंग बूथ पर एसएसटी के अधिकारी और पुलिस संयुक्त रुप से चेकिंग कर रही है। बुधवार को चेकिंग के दौरान दोपहर करीब 3 बजे बीना से कुरवाई की ओर जा रही गाड़ी क्रमांक एमपी 15 सीडी 8256 की पुलिस ने तलाशी ली। गाड़ी में रखी पेटी को खोले जाने पर उसमे नकद 18 लाख रुपए मिले। गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ में बता चला कि यह रुपए यूनियन बैंक बीना से यूनियन बैंक पिपरई भेजे जा रहे थे, लेकिन जरुरी दस्तावेज न मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की गई।

शाम करीब 5 बजे पिपरई ब्रांच मैनेजर रामभरोसे राठौर ने यूनियन बैंक बीना से दस्तावेज तैयार कराकर पुलिस और एसएसटी के सामने प्रस्तुति किए। थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने दस्तावेजों के आधार पर पंचनामा तैयार कर रुपए पिपरई बैंक मैनेजर के सुपुर्द कर दिए।

शाम तक नहीं दिया राशि का ब्यौरा

एक गाड़ी से बैंक के रुपए बरामद करने के बाद चेकिंग बूथ पर एसएसटी के अधिकारी बलराम सिंह पुलिस की ओर से एएसआई गणेश प्रसादए आरक्षक रामकिशन कार्रवाई जारी रखी। शाम 4 बजे चेकिंग स्टाफ ने भोपाल की ओर जा रही गाड़ी क्रमांक एमपी 04 सीएच 3223 की चेकिंग की। इस गाड़ी में एक बैग में 3 लाख 90 हजार रुपए मिले। अरेरा कॉलोनी निवासी कार ड्राइवर अमित पिता एसपी खरे रुपयों का ब्यौरा नहीं दे पाए। पुलिस थाने में पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है।

बीना में चक्रपाणी तिवारी और उनके भाई का मकान बना रहे हैं। मकान का मटेरियल भेजने के लिए उन्होंने चक्रपाणी तिवारी से रुपए लिए थे। इस पर पुलिस ने दोनों से जब्त की गई राशि के दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही इनकम टेक्स का ब्यौरा देने को भी कहा। देर शाम तक वह चाहे गए दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए।

यहां कार से एक लाख जब्त

पुलिस ने कुरवाई से बीना की और आ रही कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 4176 से एक लाख रुपए नकद जब्त किए। रुपयों के बारे में निर्तला थाना खुरई निवासी देवेंद्र पिता सुंदरलाल पटेल ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी की किश्त जमा करनी थी। वह एक लाख रुपए मंडीबामोरा निवासी सेठी पटेल के यहां से लेकर आए थे। पुलिस ने सेठी पटेल से 1 लाख का ब्यौरा मांगा है। थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि चाहे गए दस्तावेज पेश न होने पर राशि को इनकम टैक्स विभाग को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *