मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और चुनाव प्रचार अपने चरम पर है।ऐसे में भले ही चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा पर ब्रेक लग गया हो, लेकिन बाकी बची 48 विधानसभा में पहुंचने के लिए भाजपा अब ‘जनादेश यात्रा’ निकालने जा रही है, यह यात्रा इसी महिने के अंत में शुरु होगी।इस यात्रा के माध्यम से फिर मुख्यमंत्री जनता से मिलने और उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचेंगें।
दरअसल, जुलाई में उज्जैन से शुरू हुई मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा 48 विधानसभा सीटों पर पहुंचे बिना ही खत्म हो गई है।इन साढ़े तीन महिनों में यात्रा 230 विधानसभा में से 182 विधानसभा क्षेत्रों में ही पहुंच पाई । जबलपुर में गुरुवार को जनआशीर्वाद यात्रा का आखिरी दिन था। अब बची हुई विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाएं करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज जनआशीर्वाद यात्रा के बाद “जनादेश यात्रा” निकालने जा रहे है। यह यात्रा 31 अक्टूबर से भोजपुर से शुरु होगी। इस बात की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने दी है। झा ने कहा है कि वोट के लिए मुख्यमंत्री अब जनादेश यात्रा निकालेंगें। सीएम शिवराज आम लोगों के बीच अब जनादेश लेने जायेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल रहेंगें, जिस तरह से जनआशीर्वाद यात्रा में रहें। इस यात्रा के माध्यम से फिर मुख्यमंत्री जनता से सीधा रुबरु होंगें औऱ जनादेश लेंगें।