भोपाल। सरकार गिरने और उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब नगरीय निकाय चुनाव के जरिए अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है। इसके चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जनवरी के पहले सप्ताह में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक लेने जा रहे हैं। जनवरी में कांग्रेस अधिकांश जगहों पर अपने महापौर और अध्यक्ष के उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। कमलनाथ ने 5 जनवरी को भोपाल में अपने बंगले पर जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कमलनाथ इन सबको नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए घर-घर संपर्क करने का टास्क देंगे। जिसमें जिला संगठन एक महीने के अंदर घर-घर पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ और अपने शहर की अनदेखी के आरोप बताएंगे। इसके साथ ही सिटी सरकार के लिए कैसा घोषणा पत्र हो इसे लेकर भी जिला अध्यक्ष संगठन और जनता से सुझाव लेंगे। वहीं कांग्रेस को एक कर रखने का भी टास्क दिया जाएगा। सभी की सहमति से महापौर और अध्यक्ष के लिए एक नाम तय करने की जिम्मेदारी भी जिला संगठन और प्रभारियों को दी जाएगी।

वहीं यह भी बताया जाता है कि कांग्रेस सभी 16 नगर निगमों में महापौर के उम्मीदवार का ऐलान जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी शुरूआत में कर सकती है। कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि उम्मीदवार को प्रचार करने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा। वहीं कुछ नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के उम्मीदवारों का भी ऐलान इसी वक्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *