भोपाल। सरकार प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का रोडमैप बनाने में जुट गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों-अधिकारियों के 14 ग्रुप बनाने की घोषणा की। ये ग्रुप 15 अक्टूबर तक विभिन्न् विषयों पर सिफारिश करेंगे। 17 अक्टूबर को इनका कैबिनेट में प्रस्तुतिकरण होगा और एक नवंबर को मुख्यमंत्री इसे जनता के सामने घोषित करेंगे। इसमें एक, दो और पांच साल की रणनीति होगी।
साथ ही तय किया गया कि एक नवंबर को प्रदेश का 61वां स्थापना दिवस उत्सव की तरह मनाया जाएगा। वहीं प्रदेश में विकासयात्रा भी दो चरण में निकाली जाएगी। पहला चरण 1 नवंबर से 30 नवंबर और दूसरा 1 जून से 30 जून 2018 तक होगा। इसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।
सरकार ने अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए अपने 13 साल के विकास कार्यों का ब्योरा प्रदेशवासियों के सामने नए अंदाज में रखने का फैसला किया है। इसके लिए मंत्रियों और अधिकारियों से रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश 13 सालों में आगे बढ़ा है, लेकिन ये सिर्फ पड़ाव है मंजिल नहीं। 61वें स्थापना दिवस पर जनता के सामने रोडमैप रखना चाहते हैं। इसके लिए 14 ग्रुप बनाए गए हैं। ये सरकार को सिफारिश करेंगे। इसके आधार पर प्रदेश के लिए जो सर्वश्रेष्ठ होगा, उसे लागू किया जाएगा।
सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे अक्टूबर से होने वाले सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों में प्रभार के जिले या गृह जिले में जरूर हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं हिस्सेदारी करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजगढ़ के लगातार पहले स्थान पर रहने और खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया को भारतीय महिला हॉकी टीम में प्रदेश की 11 बेटियों के चयन पर बधाई दी। वहीं, तय किया गया कि दो अक्टूबर से शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
औपचारिकता न रहे स्थापना दिवस
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश का स्थापना दिवस एक दिन की गतिविधि या सिर्फ औपचारिकता बनकर न रह जाए। इससे आम आदमी को जुड़ना चाहिए। इसके लिए स्थापना दिवस समारोह एक सप्ताह का मनाया जाए। इसकी रणनीति बनाने वित्तमंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में एक ग्रुप बनाया गया है।
इनके लिए बनाए ग्रुप
गदंगी मुक्त मध्यप्रदेश
भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश
आतंकवाद मुक्त मध्यप्रदेश
गरीबी मुक्त मध्यप्रदेश
महिला सशक्तिकरण
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
सरल व्यापार
पेयजल
हर घर में बिजली
किसानों की आय दोगुनी करने
गौवंश सुरक्षा
कैशलेस ट्रांजेक्शन
सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण
स्थापना दिवस की रणनीति
दिसंबर तक का खाका तैयार
अक्टूबर: राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मदिन 12 अक्टूबर को प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन। 7 से 15 अक्टूबर तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को प्रेरित करने किसान सम्मेलन।
नवंबर: 11 नवंबर से 30 नवंबर तक युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं कौशल मेले। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जिलों में विकास यात्राएं।
दिसंबर: एक दिसंबर से 15 फरवरी तक महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन।
16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने सम्मेलन।