ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदाहरा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीबारी में चार लोग घायल हुए है जिन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस गार्ड तैनात किया गया है जो स्थिति पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्राम चंदाहरा निवासी सूरज शर्मा कल शाम को गांव में ही स्थित जगमन बाबा मंदिर पर भंडारे में शामिल होने जा रहा था तभी गांव के ही हरिमोहन से विवाद हो गया। सूरज शर्मा जब भंडारे में शामिल होकर घर वापस आ रहा था तभी पहले से तैयार बैठे लोगों ने उसे घेर लिया। हथियारों से लैस लोगों को देखकर सूरज शर्मा अपने घर की ओर भागा। पीछा कर रहे लोगों ने उसका पीछा किया और ताबड तोड गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली गौरच शर्मा 19 वर्ष के लग जाने से उसकी मौत हो गई तथा बुजमोहन शर्मा, अखिलेश शर्मा, शशिकांत शर्मा और रामजीलाल शर्मा घायल हुए हैं जिनको ग्वालियर रैफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार चंदाहरा गांव में पुर्व सरपंच संजीव बौहरे के छोटे भाई प्रदीप बौहरे की पत्नी राजवति बौहरे ने गांव से सरपंच का चुनाव लडा था। इनके विरोध में कविता पत्नी मोहन शर्मा चुनाव लडी और सरपंच बनी। इसी चुनाव को लेकर दोनों परिवारों में लडाई चली आ रही है। कल गांव में भेडारा था पुर्व सरपंच के भांजे सूरज शर्मा से सरपंच पक्ष के राजनारायण शर्मा से झगडा हो गया। सूरज ने झगडे की बात मामा संजीव बौहरे को बताई। बाद में सरपंच के लोगों ने एक राय होकर हथियारों से ताबड तोड गोलियां चलाई जिसमें पूर्व सरपंच का पुत्र गौरव के गोली लग जाने से मौत हो गई।
सूरज शर्मा की रिपोर्ट पर गोहद थाना पुलिस ने चन्द्रभान, राजनारायण शर्मा, पातीराम, आजीराम, पद्यनारायण, सीताराम, उमेश और मोहन के खिलाफ हत्या वह हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस गार्ड तैनात कर दिया गया है।