चीन ने पिछले हफ़्ते विवादित दक्षिण चीन सागर में तैनात अपनी जो मिसाइलें हटा ली थीं उन्हें एक बार फिर से वहीं तैनात कर दी हैं. मिसाइलों की फिर से तैनाती की बात सैटलाइट इमेज के ज़रिए सामने आई है. इसराइल में मौजूद सरकार और सेनाओं को सैटलाइट इमेज देने वाली एजेंसी इमेजसैट इंटरनेशनल (आईएसआई) ने कहा है कि ये तस्वीरें शुक्रवार को ली गई थीं. एजेंसी ने तस्वीरों के आधार पर कहा है कि चीनी मिसाइलें वूडी द्वीप पर उसी जगह पर फिर से तैनात कर दी गई हैं जहां से वो सप्ताह भर पहले हटाई गई थीं.
विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर अमरीका और चीन पहले ही आमने-सामने हैं. ऐसे में चीन के इस क़दम को दोनों देशों में बढ़ते तनाव के तौर पर देखा जा रहा है. इमेजसैट इंटरनेशनल दो इसराइली सैटलाइट ईआरओएस बी और सी से मिले डेटा का विश्लेषण करती है. ये मिसाइलें ज़मीन से हवा में मार करने वाली हैं. एक सप्ताह पहले इन्हें वूडी द्वीप में ही तैनात किया गया था. चीन में इस द्वीप को योंगशिंग द्वीप कहा जाता है. आईएसआई ने तीन जून को कई सैटलाइट तस्वीरें जारी की थीं और इन्हीं तस्वीरों के आधार पर मिसाइल तैनाती की बात कही जा रही थी.