भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के गांवों में चीन की तर्ज पर घर-घर लघु कुटीर उद्योगों का जाल बिछेगा। यह सब 24 घंटे बिजली की उपलब्धता से संभव होगा। ग्वालियर जिले के डबरा में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई पम्प का बिजली बिल बार-बार भरने तथा मीटर रीडिंग से मुक्ति दिलाने के लिये 1200 रुपये प्रति हार्स पावर प्रतिवर्ष की दर तय कर दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि गरीब को एक रुपये प्रति किलो गेहूं और आयोडीनयुक्त नमक तथा दो रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। जो बुजुर्ग निराश्रित हैं उनके लिये मध्यान्ह भोजन के साथ खाना बनेगा तथा जो व्यक्ति अपने माता-पिता का भरण पोषण नहीं करेंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुरैना से गुना तक बनने वाले नये इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में डबरा और दतिया को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में सीता जी के मंदिर बनाने के लिये राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि 24 घंटे बिजली देने के क्रम में ग्वालियर राज्य का 35वां जिला है। इसके पहले 34 जिलों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। समारोह में सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर जिले के प्रभारी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा और स्थानीय विधायक इमरती देवी उपस्थित थी।