दतिया । जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया शहर के नेशनल हाईवे झांसी रोड़ पर आवासहीनों के लिए बन रही नवीन कालोनी में एक करोड़ 46 लाख के सड़क, सीवर और पेयजल पाईप लाईन के कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्हांेने कालोनी का विघुतीकरण कराने के लिए पृथक से राशि स्वीकृत कराने की भी घोषणा की।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के हित में अग्रसर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का संकल्प है कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक निवासी का अपना पक्का घर हो इसी संकल्प को साकार करने के लिए यहां पर यह कालौनी बनाई जा रही है। इसमें 322 हितग्राहियों को पक्के मकान के लिए मुफ्त में जमीन व ढ़ाई लाख रूपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के समीप और खुली हवा में होने के कारण यह कालौनी सबसे सुंदर और स्वच्छ आवासीय परिसर बनेगी। उन्होंनेे कहा कि यहां पर सड़क, पानी, बिजली सभी सुविधायें उपलब्ध रहेगी। इस दौरान उन्होंने कुछ नए हितग्राहियों को भी आवासीय पट्टा और भवन बनाने के लिए पृथक किश्त के रूप में 40-40 हजार रूपये की राशि प्रदान की।
कार्यक्रम में पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक ने कहा कि जनसम्पर्क मंत्री न केवल विकास के सपने देखते है बल्कि उनमें सपनों को साकार करने का भी माद्दा है। उनके विकास के संकल्प के कारण ही यह कालौनी मूर्त रूप ले रही है। वह गांव, गरीब, किसान और झुग्गी, झोपड़ी के व्यक्तियों की चिन्ता करते है। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि दतिया आज चिरूला से लेकर सोनागिर तक फैल चुकी है। उन्होंने चिरूला में किसान केन्द्र, आरटीओ कार्यालय, चितुंवा पर यह कालौनी, न्यायालय के बाद दतिया मेडीकल काॅलेज, कलेक्ट्रेट आदि भवनों का उदाहरण दिया। नगर पालिका उपाध्यक्षयोगेश सक्सैना ने जनसम्पर्क मंत्री के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने इस कालोनी के निर्माण के लिए उन्हे धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रारंभ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे ने बताया कि इस नवीन कालोनी में डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क, डेढ किलोमीटर सीवर लाईन, इतनी ही नल की लाईन और 19 लाख के बिजली के खंबे लगेंगे। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कलेक्टर मदन कुमार, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, एसडीएम दतिया झितिज सिंघल, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे सहित रामशरण रूसिया, डाॅ. रामजी खरे, पंकज शुक्ला, राधाकांत अग्रवाल, विपिन गोस्वामी, धीरू दांगी, जीतू कमरिया, सोनपाल मोगिया, मौलाना तईब खान, मुकेश यादव, सतीश यादव, पुष्पेन्द्र रावत, सेठी सेन, लला रजक, श्रीमती रामलली दांगी, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती सुलक्षण गांगोटिया, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती रंजना भटनागर, गोविन्द ज्ञानानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन जिला योजना समिति के सदस्य प्रशांत ढेंगुला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *