मुबई। महाराट्र की मुंबई पुलिस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की एक गर्भवती लड़की को मुंबई में उनके पिता ने ही मार दिया। 20 साल की मीनाक्षी चौरसिया उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के पास स्थित एक गांव की रहने वाली थी। उन्होंने अपने गांव के ही लड़के से भागकर शादी कर ली थी।
मीनाक्षी ने 26 साल के बृजेश चौरसिया से शादी कर ली थी। वह 4 महीने की गर्भवती हो चुकी थी. वह अपने गांव जाकर मां को खुशखबरी सुनाना चाहती थी. लेकिन उनके पिता ने कथित तौर से गांव जाने का विरोध किया और अपनी तथाकथित इज्जत के लिए बेटी की हत्या कर दी.
बाप ने मीनाक्षी को शनिवार की रात मुंबई के घाटकोपर के एलबीएस मार्ग में चाकू मारकर हत्या कर दी. हालांकि, सड़क किनारे उनकी डेड बॉडी पड़ी रही और अगली सुबह ही बरामद हो सकी।
पुलिस ने इस मामले में मीनाक्षी के पति के अलावा मतुंगा में रहने वाले पिता से पूछताछ की. पूछताछ में पिता ने बेटी से मुलाकात करने से इनकार किया, लेकिन उनका फोन का लोकेशन कुछ और बता रहा था। पुलिस के मुताबिक, बाद में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।
मुंबई पुलिस के डीसीपी अखिलेश सिंह ने कहा कि मीनाक्षी ने पिता की मर्जी के खिलाफ इसी साल फरवरी महीने में प्रेमी बृजेश चौरसिया से शादी कर ली थी। तब से मीनाक्षी के पिता राजकुमार चौरसिया काफी नाराज थे.
शनिवार की शाम को पिता ने मीनाक्षी को आशीर्वाद देने और नए कपडे के लिए पैसे देने की बात कही और मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही मीनाक्षी आई और पिता से आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूने के लिए झुकी तभी पिता ने अपनी गर्भवती बेटी की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। जिससे बेटी मीनाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता राजकुमार को पकड लिया है।