जिला प्रशासन ने 24 मार्च की शाम 4 बजे से 25 मार्च की रात 12 बजे तक के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसमें मेड़ीकल स्टोर, अस्पताल मुक्त रखें गये है। सार्वजनिक माध्यमों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार इससे मुक्त रखे गये हैं।आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में लोग बाजारों में तफरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी फीड़बैक के आधार पर जिलाधीश कोशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कर्फ्यू घोषित किया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा 25 मार्च रात 12 बजे तक ग्वालियर जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। लॉकडाउन के आदेश में कोताही बरती जा रही थी। ग्वालियर जिले में संक्रमण से फेलने वाली महामारी रोकने के लिये आमजन को घर से निकलना निषेधित किया जाना आवश्यक हो गया और आमजन के स्वास्थ्य एवं आमजन के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कर्फ्यू लगाना आवश्यक हो गया है।