ग्वालियर। सोमवार को कोरोना मुक्त हुए ग्वालियर में एक बार फिर कोरोनावायरस का भारी इंफेक्शन सामने आया है। ग्वालियर जिले के 5 लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि मुरैना में एक नया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ग्वालियर में एक बार फिर इन्फेक्टेड इलाकों को सील किया जा रहा है।
ग्वालियर से आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में कोरोनावायरस में 1 मरीज भर्ती है जिनकी हालत स्थिर है। आइसोलेशन वार्ड में 14 मरीज भर्ती हैं रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण इनमें से 2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों से गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अंतर्गत वायरल डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में कुल 90 सैंपल जांच के लिए आए थे जिनमें से 5 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
जयारोग्य चिकित्सालय में कुल 36 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें से 9 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है इसमें 2 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर द्वारा भेजे गए सैंपल में दो पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार ग्वालियर जिले में चार पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। जबकि मुरैना में एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उनके नाम है-बबिता, ढोली बुआ का पुल ग्वालियर, लता, आमखो ग्वालियर, अजय, ग्वालियर, जौहरा, ग्वालियर और सफी मोहम्मद मुरैना है।