ग्वालियर। ग्वालियर शहर में भी देश के बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर निकट भविष्य में मेट्रो ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन के लिये डीपीआर तैयार करने का काम तेजी से किया जायेगा। शुक्रवार को यहाँ फूलबाग मैदान में आयोजित विशाल सम्मेलन में केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर को अत्याधुनिक महानगर बनाने के लिये जितने भी फ्लाईओव्हर की जरूरत है, उन्हें पाँच साल में धरातल पर लाया जायेगा। उन्होंने इस मौके पर जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ बैठकर शहर की जरूरतों के मुताबिक फ्लाईओव्हर की कार्ययोजना तैयार करायें। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले पाँच सालों के भीतर ग्वालियर शहर में गरीबों के लिये 25 हजार आवास बनाए जायेंगे। मुख्यमंत्री के पिटारे में से ग्वालियर के लिये सौगातें निकलने का क्रम यहीं नहीं थमा। चौहान ने घोषणा की कि ग्वालियर के सीवेज सिस्टम को ठीक करने के लिये जितनी भी धनराशि की जरूरत पड़ेगी, उसे राज्य सरकार मुहैया करायेगी। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर शहर में अधोसंरचनागत कार्यों के लिये दो करोड़ रूपए की धनराशि मुहैया कराने की घोषणा भी इस मौके पर की। साथ ही जिले के अन्य नगरीय निकायों मसलन आंतरी, डबरा, बिलौआ, भितरवार व पिछोर के विकास के लिये 50-50 लाख रूपए की धनराशि मुहैया कराने का एलान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर के विकास के सिलसिले को हम थमने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पाँच साल में हम ग्वालियर को ऐसा महानगर बनायेंगे, जिसे देश और दुनिया के लोग ग्वालियर शहर को देखने आएँगे।
सम्मेलन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह, सामान्य प्रशासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य, विधायकगण जयभान सिंह पवैया, भारत सिंह कुशवाह व घनश्याम पिरौनिया, महापौर समीक्षा गुप्ता, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, वेदप्रकाश शर्मा, जयसिंह कुशवाह व अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। इस मौके पर संभाग आयुक्त केके खरे, पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार, जिला कलेक्टर पी. नरहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अजय गुप्ता व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इलैया राजा टी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *