ग्वालियर। प्रदेश की ग्वालियर जिला अदालत के खजाने से करोड़ों के आभूषण चोरी हो गए हैं। ये 28 साल पहले खजाने में रखे गए थे। मामले पर एमपी हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने पुलिस को अदालत के खजाने में रखे गए करोड़ों के आभूषणों के गायब होने की जांच के आदेश दिए हैं। यह आभूषण ग्वालियर में रहने वाले दंपत्ति के थे। जिनकी साल 1990 में चोरों ने हत्या कर दी थी।
मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने पुलिस को 8 जनवरी 1990 से 18 मार्च 2016 के बीच खजाने में तैनात सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने के भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है कि दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि साल 1990 में रमेश चंद्र गोयल और उनकी पत्नी बसंती देवी गोयल की उनके घर में मौजूद दो चोरों ने हत्या कर दी थी। बाद में चोर पकड़े गए और जो आभूषण उन्होंने घर से चुराए थे वह जब्त कर लिए गए। उन आभूषणों की कीमत साल 1990 में 80 लाख थी। इन्हें बाद में कोर्ट के खजाने में रख लिया गया। जहां से वह गायब हो गए हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इनके खोने की बात भी साल 2016 में ही पता चली।