ग्वालियर। ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर पॉश इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने टोल बैरियर के मैनेजर को गोली मारकर 24 लाख लूट लिए। वारदात के दौरान बदमाशों की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई, लेकिन निहत्थे पुलिस वालों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। घटना आज दोपहर में उस समय हुई जब मंगलवार 8 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ग्वालियर आएंगे और जिला – पुलिस प्रशासन उनके आगमन की तैयारियों में लगा है। वहीं पुलिस पूरी तरह से चैकन्नी है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस के मुताबिक पार्थ टोल बेरियर मोहनपुर के मैनेजर बृजेन्द्र सिंह तोमर अपने स्टाफ के साथ सिंडीकेट बैंक की सिटी सेंटर शाखा में दोपहर लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर टोल कलेक्शन के 24 लाख रुपए जमा कराने आए थे। बैंक के बाहर ही घात लगाकर पहले से खडी नीली रंग की पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने मैनेजर से नगदी भरा बैग छीनने की कोशिश की। मैनेजर ने जब बदमाशों का विरोध किया तो एक बदमाश ने सीधे पिस्टल से उसे गोली मारी और बैग छीनकर भाग निकले। तकरीबन 20 मीटर दूरी पर अपनी बाइक सुधरवाने के लिए खड़े दो सिपाहियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश भी की। इन बदमाशों से पुलिस कर्मियों की झूमाझटकी भी हुई और उन्होंने एक बदमाश को मौके पर पटक भी लिया। तभी उसके साथी बदमाशों ने निहत्थे पुलिस कर्मियों पर ाबड़तोड़ चार गोलियां चला दी। इससे घबराएं सिपाहियों ने पकडे बदमाश को छोड़ दिया।
इसी के साथ बदमाश नगदी भरा बैग लेकर भाग निकले। वारदात के बाद एएसपी अमन सिंह राठौड़, डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश सिंह तोमर, टीआई अखिलेशपुरी गोस्वामी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चश्मदीदों से बदमाशों का हुलिया जानने के बाद उनकी घेराबंदी शुरु कर दी। खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका है। उधर गंभीर रूप से घायल मैनेजर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को पता चला है कि मैनेजर रोजाना गनमैन को लेकर कैश जमा कराने आते थे। आज ही गनमैन उनके साथ नहीं आया। पुलिस को आशंका है कि वारदात पूरी रैकी होने के बाद हुई है।