भोपाल। आज गुरू पुष्य नक्षत्र है। चौबीस साल बाद अष्टïमी के दिन विशेष संयोगों के साथ यह अवसर आया है। यह नक्षत्र सोने-चांदी में निवेश और वाहन, मकान खरीदने के लिए बहुत शुभ होता है। ऐसे में स्थानीय सर्राफा बाजार सहित राजधानी में खुले ज्वैलरों की दुकानों में आज भारी भीड़ देखी गई। आलम यह रहा कि ग्राहकी आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी रही। पुराने शहर के सर्राफा बाजारों में तो पैर रखने की जगह नहीं थी।
घटे भाव के साथ आगामी सीजन वैवाहिकी मुहूर्तों का होने से उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़ और बढ़ी खरीददारी से बुलियन बाजार में माल की उपलब्धता हीं नहीं है। माल की उपलब्धता नहीं होने की वजह से बुलियन कारोबारी आगे की तारीखों की बुकिंग कर रहे हैं। वहीं ज्वैलर्सों के यहां भी अब तैयार माल का स्टॉक भी कम होता जा रहा है। बुलियन बाजार की यही स्थिति दो-चार दिन जारी रही तो ज्वैलर्स भी केटलॉग बताकर माल की बुकिंग करने लगेंगे। सर्राफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल के अनुसार ये घटे भाव ज्वैलरों,उपभोक्ताओं और विवाह वालों के लिए सोने पर सुहागा हैं। नए वैवाहिक सीजन 23 अप्रैल से शुरू होने की वजह से भी जेवरों में विवाह वालों की खरीदारी काफी हुई है। परंतु निवेशक बाजार से अभी दूरी बनाए हुए हंै और बाजार के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं। श्री अग्रवाल बताते हैं कि आज गुरू पुष्य नक्षत्र होने के साथ सोने के भाव में भारी गिरावट होने से बाजार में ग्राहकी का जबर्दस्त दबाव है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार सोने के भाव क्या घटे ज्वैलरी बाजार में धनतेरस की भांति ग्राहकी का माहौल है। बाजारों में करोड़ों रुपए का कारोबार होने की आशा है। बिक्री बढऩे के आंकड़ों के बारे में सर्राफा व्यापारी कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन सत्य यही है कि बिक्री अच्छी बनी हुई है। गोल्डमैन सेश के द्वारा नए अनुमान जारी किए जाने से निवेशकों में घबराहट का माहौल है। अनुमान है कि सोने के भाव अभी और घटेंगे। अत: सोना 20 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा।