गुना। जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में बीती रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के इस विवाद में आपस में जमकर मारपीट हुई। हालत को बिगड़ता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग कर आंसू गैस के गोले छोड़े। तनाव के चलते प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
नगर पालिका चुनाव के दौरान सीएम चौहान की कल शुक्रवार को इलाके में सभा था। सीएम चौहान क्षेत्र में बीजेपी की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी माया अग्रवाल के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। तभी सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया और दोनों दलों के समर्थकों में विवाद होने लगा।
रात 12 बजे पथराव भी हुआ, इसके बाद पुलिस ने हवाई फायर कर उपद्रव करने वालों को खदेड़ा। स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आज शनिवार सुबह स्थिति सामान्य नजर आई, दुकाने खुली और बाजार में पहले की तरह चहल-पहल रही।