अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और इसमें 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बीच बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर नजर आए। निर्वाचन आयोग को पोरबंदर में ईवीएम मशीनों के ब्लूटथ और वाईफाई से जुड़े होने की शिकायतें मिली थीं। लोग अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे। 89 निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ी हैं। शाम 4 बजे तक भरूच में 61.61 फीसदी, राजकोट में 60.32 फीसदी, कच्छ में 58 फीसदी, तापी में 65 फीसदी, नवसारी में 67 फीसदी और मोरबी में 67.37 फीसदी वोटिंग होने की जानकारी मिली है। राजकोट में सीएम विजय रुपाणी ने अपना वोट डाला। वह राजकोट पश्चिमी सीट पर कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु के खिलाफ लड़ रहे हैं। इंद्रनील राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। वहीं भावगनर वेस्ट से उम्मीदवार और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने कहा कि ‘हम पीएम मोदी जी की अगुवाई में 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी।’वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शिकायत की कि जब वह पोरबंदर जिले के मोधवाड़ा गांव में वोट डाल रहे थे तो मीडियाकर्मी उन्हें कवर कर रहे थे लेकिन एसएसबी जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। मोधवाडिया ने सवाल उठाया कि जब वोट डाल रहे अन्य नेताओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को रोका नहीं जा रहा तो उन्हें कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को क्यों रोका गया? पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) की पूर्व संयोजक रेशमा पटेल जब जूनागढ़ जिले के झनझारड़ा गांव में वोट डालने गईं तो पीएएएस के कई समर्थकों ने उनका विरोध किया। रेशमा पटेल बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं।कच्छ के मांडवी निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें हैं। मांडवी से चुनाव लड़ रहे शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “आखिर क्यों विशेष रूप से दलित समुदायों वाले क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की ईवीएम में खराबी आ रही है और यदि ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं तो उन्हें तुरंत बदला जाए। यहां एक खराब मशीन को डेढ़ घंटे के बाद बदला गया।” गोहिल ने कहा, “मुझे दलित मतदाताओं के खिलाफ भाजपा के षडयंत्र का संदेह है लेकिन हम आश्वत हैं कि इसके बावजूद कांग्रेस इस बार सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेगी।”
राजकोट में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने डाला वोट।
पहले चरण के मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। वोट शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 2,12,31,652 मतदाता हैं जिनमें से 1,11,05,933 पुरुष और 1.01,25,472 महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 247 मतदाता अन्य के रूप में रिजस्टर्ड हैं, जो थर्ड जेंडर हैं। इसके अलावा 29 एनआरआई वोटर और सशस्त्र बलों से 6,014 मतदाता भी पंजीकृत हैं।