दाहोद। मध्यप्रदेश के एक ही परिवार की तीन बच्चियों सहित 5 लोगों द्वारा गुजरात के दाहोद मे जहर खाकर खुदकुशी कर ली गई। इसके पीछे आर्थिक तंगी की बात सामने आ रही है। यह घटना गुजरात के दाहोद जिले के सुजाई बाग की है। यहां के बेतुल अपार्टमेंट में पांच लोगों की लाश पड़ी होने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।


एक मृतक की पहचान सैफत भाई दूधियावाला के रूप में हुई है। वह डिस्पोजल डिश का व्यापार करते थे। इसके अलावा मरने वालों में उनकी पत्नी महजबीन, बड़ी बेटी 17 वर्षीय अरवा छोटी बेटी 16 वर्षीय जेनल और सबसे छोटी बेटी 7 वर्षीय हुसैना के नाम सामने आए हैं। ये सभी मूल रूप से मप्र के अलीराजपुर जिले के आजाद नगर भाबरा तहसील के बरझर गांव के बताए गए हैं। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *