गांधीनगर। पर्याप्त संख्या में टीकों की अनुपलब्धता के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के कुल 33 में से मात्र 10 जिलों में ही कल से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का कोरोना विषाणु रोधी टीकाकरण हो सकेगा। पहले इस बात को लेकर भी अनिश्चितता थी कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक मई यानी कल से 18 साल से अधिक उम्र वालों का गुजरात में टीकाकरण शुरू भी हो पाएगा या नहीं।
बाद में घोषणा की गयी कि आज ही करीब तीन लाख टीके आयेंगे और कल सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अधिक प्रभावित 10 जिलों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, महेसाणा, भरूच और गांधीनगर में इस निशुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत करायेंगे। टीके कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर पहले से रेजिस्ट्रेशन कराने वालों को नियमानुसार दिए जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात सरकार ने ढाई करोड़ टीके के लिए स्वदेशी टीका निर्माता कम्पनियों को ऑर्डर दिया है। मई माह के दौरान राज्य को 11 लाख ही टीके मिलेंगे। टीकाकरण अभियान में अन्य जिलो को भी चरणबद्ध ढंग से शामिल किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि गुजरात में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 97 लाख लोगों को टीके की एक डोजÞ और करीब 24 लाख को दोनो डोज दी जा चुकी है।